Laxmii Box Office Collection & Budget 2020 : HIT OR FLOP
Akshay Kumar और Kiara Advani की Cast वाली फिल्म Laxmii जिसे कि पहले Laxmi Bomb नाम से जाना जा रहा था | Laxmii Movie को Hotstar पर 9 November 2020 को Release की गयी थी | अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी Stater Laxmii में Hotstar पर 37 लाख Views थे, इससे पहले फिल्म Dil Bechara के सबसे ज्यादा 22 लाख Views थे, यह फिल्म किसी Digital Plateform पर इतने Views बटोरने वाली पहली भारतीय फिल्म थी , Laxmii फिल्म देखने के लिए लगभग 9 लाख नए लोगों ने Hotstar subscription लिया ।
हालाँकि Akshay Kumar को इस फिल्म के लिए Critics की तरफ से काफी आलोचनाएँ भी सुननी पड़ी | फिल्म में खिलाड़ी कुमार यानि कि Akshay Kumar के होने के कारण फिल्म को एक बहुत बड़ी फिल्म के रूप में पहचान न मिली , लेकिन पहले से बनी फिल्म का Remake बनने के कारण लोगों ने अक्षय कुमार प्रेमियों ने भी इस फिल्म को पसंद नहीं किया | फिल्म के Relaese होने के बाद ही Laxmi Bomb फिल्म Filmyzilla Full Movie को HD 720p 1080p 480p Quality में Leak कर दिया | जिससे कि फिल्म की कमाई पर भी इसका सीधा असर पड़ा |
IMDB पर यह फिल्म Rating के मामले में दुनिया की सबसे कम Rating वाली Top 100 List में आ गयी है | इस फिल्म को IMDB पर 2.2 की Rating मिली है |
LAXMII BUDGET
बिना Prints & Advertising के इस फिल्म का Budget 65 करोड़ हैं , फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने डिजिटल रिलीज के कारण कोई फीस नहीं ली है। हालंकि अक्षय कुमार के पास मुनाफे का एक हिस्सा है |
Production Cost: 65 Crore
LAXMII HIT OR FLOP
Laxmii, Fox Star Studio द्वारा निर्मित और Hotstar के लिए OTT Plateform पर Relaese होने के कारण यह फिल्म फायदे में रही है, जिसने इसे सैटेलाइट अधिकारों से लाभ के अलावा सीधे 85 करोड़ का लाभ दिया। इस लाभ में से अक्षय कुमार को 50% हिस्सा मानते हुए निर्माता 40 करोड़ का मुनाफा कमाएंगे।