Tum Hi Aana Song Lyrics – Marjaavaan | Riteish Deshmukh | Jubin Nautiyal
- Song Title: Tum Hi Aana
- Singer: Zubin Natiyal
- Movie: Marjaavaan
- Lyrics: Kunal Verma
Tum Hi Aana Song Lyrics (Hindi) – Marjaavaan
तेरे जाने का ग़म
और ना आने का ग़म
फिर ज़माने का ग़म
क्या करें?
राह देखे नज़र
रात भर जाग कर
पर तेरी तो खबर ना मिले
बहुत आयी गयी यादें…………..
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना
तुम ही आना!
मेरी देहलीज़ से होकर
बहारे जब गुज़रती हैं
यहाँ क्या धूप, क्या सावन
हवाएं भी बरसती हैं
हमें पूछो क्या होता है
बिना दिल के जीए जाना
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
कोई तो राह वो होगी
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का
सुनो क्या कहना चाहती है
तुम आओगे मुझे मिलने
खबर यह भी तुम ही लाना
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
मरजावां… मरजा…
Tum Hi Aana Song Lyrics – Marjaavaan | Riteish Deshmukh | Jubin Nautiyal